Sports

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टॉम लैथम ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक यूनीक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लैथम ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 140 रन बनाए थे। ऐसा कर उन्होंने जन्मदिन पर किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनसे पहले इस रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर आगे थे। उन्होंने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोका कोला कप के दौरान 134 रन बनाए थे तब उनका 24वां जन्मदिन था। 

Tom Latham, unique record, Sachin Tendulkar, NZ vs NED, New Zealand vs Netherlands 2nd ODI, Tom Latham hundred on Birthday, टॉम लैथम, सचिन तेंदुलकर

इस रिकॉर्ड में एक और कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर का भी नाम है जिन्होंने अपने जन्मदिन पर साल 2011 में 131 रन बनाए थे। सनथ जयसूर्या साल 2008 में 130 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं जबकि विनोद कांबली ने 1993 में अपने जन्मदिन पर 100 रन बनाए थे।

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए बेहद खराब शुरूआत की। टॉप 5 बल्लेबाज महज 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन मध्यक्रम में आए टॉम लैथम ने ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 264 पर ला खड़ा किया। नीदरलैंड की ओर से फ्रेड क्लासेन ने 36 रन देकर 3, वेन बीक ने 56 रन देकर 4, रिप्पन ने 45 रन देकर 1, कप्तान सीलार ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

Tom Latham, unique record, Sachin Tendulkar, NZ vs NED, New Zealand vs Netherlands 2nd ODI, Tom Latham hundred on Birthday, टॉम लैथम, सचिन तेंदुलकर

जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत भी खराब रही। स्टेफन 4 तो मैक्स शून्य पर ही आऊट हो गए। विक्रमजीत ने 31 तो बास डी ने 37 रन बनाकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन बाकी बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने के कारण नीदरलैंड की टीम 146 रन ही बना पाई और 118 रनों से मैच गंवा लिया। न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन ने 22 रन देकर 2, ईश सोढ़ी ने 17 रन देकर 2 तो माइकल बे्रसवेल ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए।