Sports

नई दिल्लीः रैसलिंग एक ऐसा खेल है जिसमें रैसलर अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या तब देखने को मिला जब एक रैसलर ने खुद को आग लगाकर विरोधी पर कूदने का प्रयास किया। दरअसल, फ़िलीपीन्स रेसलिंग रेवुलेशन (PWR) द्वारा रैसलर जेम्स आईडल मार्टिन को खुद को आग लगाने और विरोधियों पर छलांग लगाने के लिए निलंबित कर दिया। इस रैसलर को अस्वीकृत करवाई करने के लिए निलंबित किया गया। यह दुखद घटना 20 मई PWR के एक शो रेवुलेशन एक्स में घटी।

जेम्स इस जनूनी कारवाई के पीछे था और वह किसी को ढूंढ रहा था। फुटेज में दिखाया गया है कि उसने रिंग के टाॅप पर खड़े होकर अपने शरीर पर हल्का ईंधन छिड़का और बाद में खुद को आग लगाकर विरोधियों की तरफ कूद पड़ा। यह एक नाटकिय रुप से गलत साबित हुआ और वह इससे ना केवल क्रोसबाॅडी के प्रयास से चूक गया बल्कि उसकी चमड़ी भी जल गई।

उसकी पीड़ा को देखते हुए जेम्स के विरोधी उसकी ओर भागे और आग पर काबू पा लिया। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि इससे कितना नुकसान हुआ, लेकिन PWR एक ब्यान में पुष्टि की गई कि जेम्स को निलंबित किया गया।