Sports

कोझिकोड : क्रिकेटर रोबिन उथप्पा को गुरुवार को क्रिकेट के मैदान पर उनके योगदान के लिए आईआईएम-कोझिकोड (आईआईएम-के) के नेशनल एक्सीलेंस पुरस्कार से नवाजा गया। इन वार्षिक पुरस्कारों को तीसरी बार दिया जा रहा है। यह पुरस्कार खेल में योगदान के लिए जाने माने लोगों को दिया जाता है। आईआईएम-के की विज्ञप्ति के अनुसार कालीकट हाफ मैराथन इस बार नौ से 11 अप्रैल को पूरी तरह से आनलाइन होगी।


 
पिछले दो साल में यह पुरस्कार पैरालंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता डा. दीपा मलिक और जानी मानी पहलवान बबीता कुमारी फोगाट को दिया गया। उथप्पा ने इस दौरान उन दिनों को याद किया जब वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया करते थे।