Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट की दुनिया में कई सारे ऐसे रिकार्ड बने हैं जिन्हें तोड़ने से ज्यादा इन पर विश्वास करना मुश्किल है। ऐसा ही एक रिकाॅर्ड है जब एक भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 21 ओवर खाली (मेडेन) फेंके थे। इस खिलाड़ी का नाम बापू नाडकर्णी है और उन्होंने साल 1964 में ये रिकाॅर्ड बनाया था। 

किफायती गेंदबाज बापू नाडकर्णी के खिलाफ स्कोर करने की संभावना शून्य थी। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच के दौरान उन्होंने इस दौरान 21 खाली ओवर फेंकते हुए ये रिकाॅर्ड अपने नाम किया था। 2 घंटे गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने मात्र 27 रन दिए थे। इतना ही नहीं इनिंग के दौरान उन्होंने 27 मेडेन ओवर फेंके थे। 

बापू नाडकर्णी का जन्म 4 अप्रैल 1933 को हुआ था और 17 जनवरी 2020 को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने जीवन काल में 1955 से 1968 के बीच 41 टेस्ट मैच खेले तथा इस दौरान 88 विकेट्स लेते हुए 1414 रन दिए। एक खास बात ये है कि उन्होंने टेस्ट में डेब्यू और संन्यास न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलकर ही किया था।