Sports

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवा लड़की की गेंदबाजी करते की वीडियो शेयर की थी। सचिन को आश्यर्च हुआ था कि छोटी उम्र में यह लड़की कैसे बेहतरीन एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रही है। सचिन ने पोस्ट में जहीर खान को भी टैग किया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि लड़की का गेंदबाजी एक्शन जहीर खान से मिलता है। सचिन के उक्त वीडियो शेयर करते ही उक्त लड़की वायरल हो गई थी। उसका नाम सुशीला मीना सामने आया था। अब कुछ दिनों बाद जब सुशीला की इंटरव्यू की गई और उनसे सचिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया कि वह किसी सचिन को नहीं जानती। 


आरसीए ने लिया गोद
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने बीते दिनों ही सुशीला को ट्रेनिंग के लिए गोद लेने का फैसला किया था। 12 साल की सुशीला राजस्थान के रामेर तालाब गांव की रहने वाली हैं और फिलहाल 5वीं कक्षा में पढ़ रही हैं। उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत और विधायक कन्हैयालाल मीणा ने हाल ही में सुशीला के गांव का दौरा किया और उनसे और उनके माता-पिता से बात की। उन्होंने उसके क्रिकेट कौशल को भी देखा और उसके साथ खेला। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर भी ध्यान दिया। रावत ने कहा कि सही तरह की कोचिंग से सुशीला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ मेवाड़ और राजस्थान को भी पहचान दिलाने की क्षमता रखती है। 


नहीं पता कौन है सचिन तेंदुलकर : सुशीला
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशीला ने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं। उन्होंने कहा था कि मैं नहीं जानती कि वह (सचिन तेंदुलकर) कौन हैं। सुशीला ने यह भी कहा कि उनके घर पर टेलीविजन नहीं है और उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं देखा है। सुशीला की सहेली आशा जोकि बल्लेबाज ने कहा कि सुशीला की गेंदें तेजी से घूमती है और फिर अचानक विकेट पर आती हैं। सुशीला की मां शांतिबाई ने कहा कि मैं उससे कुछ नहीं कहती, न ही मैं उनकी बात सुनती हूं। मैं उसे क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोकूंगी।