Sports

शेनज़ेन, चीन ( निकलेश जैन ) पांचवें शेनजेन मास्टर्स शतरंज में भारत के अर्जुन एरिगासी तीन राउंड के बाद दो जीत के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । राउंड रॉबिन आधार पर 8 ग्रांड मास्टर के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 7 क्लासिकल राउंड खेले जाएँगे । अर्जुन नें पहले राउंड में मेजबान के चीन के जू जियांगु को मात देते हुए शानदार शुरुआत की थी पर दूसरे राउंड में उन्हे चीन के ही बू जियांगी के हाथो हार का सामना करना पड़ा था पर अर्जुन नें तीसरे राउंड में शानदार वापसी करते हुए नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित कर दिया है । अर्जुन नें निमजों इंडियन ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए टॉप सीड विश्व नंबर 5 खिलाड़ी अनीश को 39 चालों में पराजित किया । आने वाले राउंड में अर्जुन को अभी चीन के मा कुन , यू यांगयी , रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव और डेनियल डुबोव से मुक़ाबला खेलना है । फिलहाल 3 राउंड के बाद यू यांगयी 2.5 अंक , अर्जुन , बू जियांगी और डेनियल 2 अंक बनाकर खेल रहे है ।

Rank after Round 3

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3   TB4 
1 5   GM Yu, Yangyi CHN 2720 2,5 0 2,00 0 2
2 2   GM Bu, Xiangzhi CHN 2671 2 0 3,25 1,5 1
3 7   GM Dubov, Daniil RUS 2708 2 0 2,50 0,5 1
4 1   GM Erigaisi, Arjun IND 2738 2 0 1,50 0 2
5 4   GM Ma, Qun CHN 2651 1 0 2,25 1 0
6 3   GM Giri, Anish NED 2762 1 0 1,00 0 1
  6   GM Artemiev, Vladislav RUS 2711 1 0 1,00 0 1
8 8   GM Xu, Xiangyu CHN 2623 0,5 0 1,00 0,5 0