Sports

दुबई ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज के साथ साथ अब दुनिया भर की शतरंज का समय आज से बदलने जा रहा है । जिस तरह आईपीएल नें क्रिकेट की तस्वीर बदल दी अब वैसी ही कुछ उम्मीद ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) से लोग कर रहे है । भारत की टेक महिंद्रा और विश्व शतरंज संघ सयुंक्त रुप से इस टूर्नामेंट का आयोजन दुबई मे करने जा रहे है । एक रंगारंग कार्यक्रम मे भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा नें पहली चाल चलकर इस टूर्नामेंट का उदघाटन किया ।

ग्लोबल चैस लीग के पहले संसकरण में कुल छह टीमों को शामिल किया गया है जो डबल राउंड रॉबिन आधार पर कुल आपस में दस मुक़ाबले खेलेंगी और इसके बाद शीर्ष टीम प्ले ऑफ में प्रवेश करेगी ।

प्रतियोगिता में एक अलग तरह का स्कोरिंग सिस्टम रखा गया है जिसमें काले मोहरो से जीतने वाले खिलाड़ी को एक अतिरिक्त अंक मिलेगा ।

प्रतियोगिता में आज दो मुक़ाबले होंगे जिसमें त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग से मुंबा मास्टर्स और चिंगारी गल्फ टाइटन्स से गैंग ऑफ ग्रांड मास्टर्स का मुक़ाबला होगा । टीम इस प्रकार है

त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग – लेवोन अरोनियन ,यू यांगयी ,वे यी, लागनों काटेरयना , नाना दगनिडजे और जोनास बुहल

मुंबा मास्टर्स – मकसीम लागरेव , अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , विदित गुजराती , कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली , और जावोखीर सिंदारोव

गैंग ऑफ ग्रांड मास्टर्स – विश्वनाथन आनंद ,रिचर्ड रापोर्ट , दोमिंगेज पेरेज,हाऊ ईफ़ान ,बेला खोटेनाशवाली ,आन्द्रे एसीपेंकों

चिंगारी गल्फ टाइटन्स – यान डूड़ा ,शाखिरयर ममेद्यारोव, डेनियल डुबोव , अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक , पोलिना शुवालोवा और निहाल सरीन

भारत में सभी मैच जियो सिनेमा में सीधे प्रसारित किए जाएँगे पहली बार शतरंज के मुक़ाबले 150 देशो में टीवी चैनल के जरिये पहुँचने जा रहे है ।