Sports

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 2 ही जीत पाए हैं। पहली जीत कोलकाता को साल 2012 में मिली थी। अब 2024 सीजन में वह दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहे। यह जीत कोलकाता को प्लेऑफ के पास ले जाने के लिए भी मददगार होगी। मुंबई को 24 रन से हराने के बाद केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मेरी अभी स्टार्सी (मिशेल स्टार्क) से बात हो रही है। उन्हें मैंने बताया कि यह खेल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण था। अगर हम इसे हार जाते तो 4 में से 2 मुकाबले प्लेऑफ तक जाने के लिए जीतने पड़ते। यह हमारे लिए खूबसूरत जीत रही। आशा है कि हमने इसे संजोकर रखा होगा। लेकिन परसों भी हमारा मैच है।


श्रेयस ने इंपेक्ट प्लेयर रूल पर कहा कि निश्चित रूप से इस प्रभाव खिलाड़ी नियम से हमें इस खेल में मदद मिली है। मनीष पहले दिन से ही मौके की तलाश में था। आज उसे यह मिल गया। हम सराहनीय स्कोर तक पहुंचे। मुझे लड़कों से बस इतना कहना था कि हम अपनी गेंदबाजी लाइनअप से इसका बचाव कर सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो वे (दो स्पिनरों पर) अवास्तविक थे। लाइन और लेंथ के साथ निष्पादन के मामले में बिल्कुल सही। वह बाहर जाने और पहले के खेलों (वेंकटेश अय्यर पर) में भी खुद को अभिव्यक्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।


मैच जीतने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है। हम 12 साल में वानखेड़े में कभी नहीं जीते थे। यहां जीतना बहुत अच्छा लग रहा है। हम अभी भी आश्वस्त थे। 170 रन औसत से कम था लेकिन दूसरी पारी में ओस थी, लेकिन हमने अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखा और अपनी योजनाओं पर कायम रहे। पहले मुझे लगा कि गेंद रुक रही है लेकिन जैसे ही मैं गेंदबाजी करने लगा, गेंद रुक नहीं रही थी और अच्छी तरह से चल रही थी। सनी एक लीजेंड हैं, वह न जाने कब से इसी तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके साथ गेंदबाजी करके खुशी हुई।

 

यह भी पढ़ें:- KKR vs MI : जसप्रीत बुमराह का वानखेड़े में चला जादू, यह 2 बड़े रिकॉर्ड बनाए

 

यह भी पढ़ें:-  T20 World cup 2024 : विंडीज टीम की कप्तान करेंगे रोवमैन पावेल, बड़े हिटर किए शामिल

 

यह भी पढ़ें:- IPL 2024 : किंग खान ने इस क्रिकेटर की प्रशंसा के बांधे पुल, बोले- हमारे घर में उन्हें सुपरमैन कहते हैं

 

 


ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता ने पहले खेलते हुए वेंकटेश अय्यर के 70 और मनीष पांडे के 42 रनों की बदौलत 169 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से नुवान तुषारा ने 42 रन देकर 3, बुमराह ने 18 रन देकर 3, हार्दिक ने 44 रन देकर 2 विकेट लीं। जवाब में मुंबई की टीम 145 रन पर ही ऑल आऊट हो गई और मैच 24 रन से गंवा दिया। यह सीजन में मुंबई की 8वीं हार रही।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा