Sports

दुबई (  निकलेश जैन ) दुबई पोलिस हैडक्वाटर और स्पोर्ट्स अफेयर्स डिपार्टमेन्ट द्वारा आयोजित 125000 यूएस डॉलर के “दुबई पुलिस ग्लोबल चैस चैलेंज “ में दुनिया के 129 देशो के 137 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे है , टूर्नामेंट में 48 ग्रांड मास्टर सेमेट कुल 131 टाइटल खिलाड़ी होंगे और इस टूर्नामेंट की औसत रेटिंग की 2456 है । चीन के 2728 रेटिंग वाले यू यांगयी इसके टॉप सीड खिलाड़ी होंगे उनके अलावा 2707 रेटेड अमीन ताबतबाई और 2705 रेटेड आर्टेमिव ब्लादिस्लाव को दूसरी और तीसरी वरीयता दी गई है । भारत के 2695 रेटेड एसएल नारायनन को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता मिली है और इस टूर्नामेंट से वह 2700 क्लब में शामिल होने वाले भारत के अगले बड़े खिलाड़ी बन सकते है । भारतीय शतरंज इतिहास में अब तक विश्वनाथन आनंद , कृष्णन शशिकिरण , पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , अधिबन भास्करन , डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा नें यह जादुई आंकड़ा और वर्तमान में 6 2700 रेटिंग के अधिक के खिलाड़ियों के साथ भारत दुनिया में ऐसा अकेला देश है । प्रतियोगिता 4 से 13 मई के दौरान खेली जाएगी ।