खेल डैस्क : टीम इंडिया जिमबाब्वे का टूर करने के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों टीमों के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज का शैड्यूल का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबले 6 जुलाई से शुरू होंगे। भारतीय टीम 8 साल बाद जिमबाब्वे जाएगी। इससे पहले 2016 में आखिरी बार दोनों टीमों टी20 सीरीज में आमने सामने हुई थीं। भारत इस सीरीज को जीतने में सफल रहा था। यह सीरीज टी20 विश्व कप 2024 के खत्म होने के ठीक बाद शुरू होगी। ऐसे में उम्मीद है कि इस टीम में युवा भारतीय सितारे एक्शन में दिखेंगे।
भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2024
पहला टी20 मैच - 6 जुलाई
दूसरा टी20 मैच - 7 जुलाई
तीसरा टी20 मैच - 10 जुलाई
चौथा टी20 मैच - 13 जुलाई
5वां टी20 मैच - 14 जुलाई
यही नहीं, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय टीम 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। क्योंकि 2024 टी20 विश्व कप रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ कई दिग्गजों के लिए आखिरी हो सकता है ऐसे में इन सीरीज में भारत की युवा टीम खेलती दिखेगी।
दोनों टीमें अब तक तीन बार टी20 सीरीज खेल चुकी है। पहली सीरीज 2010 में हुई थी जब भारतीय टीम 2-0 से जीतने में सफल रही थी। सीरीज के पहले मुकाबले में विनय कुमार और युसूफ पठान तो दूसरे मुकाबले में सुरेश रैना चमके थे। रैना ने हरारे के मैदान पर दूसरे टी20 मुकाबले में 44 गेंदों पर 72 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद 2015 में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। भारत ने पहला टी20 आसानी से जीता था लेकिन दूसरे टी20 में उन्हें 10 रन से हार झेलनी पड़ी थी। यह सीरीज अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेली गई थी।
दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2016 में खेली गई थी जब जिमबाब्वे ने पहला टी20 जीतकर सबको चौका दिया था। लेकिन भरत ने बाकी दोनों टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। 6 विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बरिंदर सरां प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।