Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के पहले भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारत-वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का आज चयन कर दिया है। 

PunjabKesari
इस मीटिंग के बाद ही कई खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला हुआ जो शायद आगे कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नज़र आएंगे। शिखर धवन की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हो गई है। धोनी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। वहीं, दिनेश कार्तिक को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया गया है। उधर, टेस्ट के लिए रिद्धिमान साहा और रिषभ पंत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे पर T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 

विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।

3 वनडे के लिए भारतीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (VC), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (wk), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया:

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (VC), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, सी पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (WK) रिद्धिमान साहा (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
 

मैच तारीख जगह समय (भारतीय समयानुसार)
INDvWI पहला टी20 03/08/2019 फ्लॉरिडा रात 8:00 बजे से
INDvWI दूसरा टी20 04/08/2019 फ्लॉरिडा रात 8:00 बजे से
INDvWI तीसरा टी20 06/08/2019 गुयाना रात 8:00 बजे से

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
 

मैच तारीख जगह समय (भारतीय समयानुसार)
INDvWI पहला ODI 08/08/2019 गुयाना शाम 7:00 बजे से
INDvWI दूसरा ODI 11/08/2019 त्रिनिडाड शाम 7:00 बजे से
INDvWI तीसरा ODI 14/08/2019 त्रिनिडाड शाम 7:00 बजे से

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
 

मैच तारीख जगह समय (भारतीय समयानुसार)
INDvWI पहला टेस्ट मैच 22-26 अगस्त एंटिगुआ शाम 7:00 बजे से
INDvWI दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त- 03 सितंबर  जमैका रात 8:00 बजे से