Sports

नई दिल्ली : कुछ ही दिनों में कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच की घोषणा कर देगी। बीसीसीआई ने बताया था कि टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए दो हजार से ज्यादा एप्लीकेशन आई थीं लेकिन इनमें से सिर्फ छह को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में तीन उम्मीदवार देशी तो 3 विदेशी हैं। अगर सभी छह क्रिकेटरों के आंकड़ें देखें तो रवि शास्त्री को सबसे ज्यादा तुजुर्बा है। वहीं, इन दावेदारों में एक दावेदार ऐसा भी है जो आजतक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
जानें छह दावेदारों का रिकॉर्ड-
- रवि शास्त्री (उम्र 57, 80 टेस्ट, 150 वनडे)

Team india 6 coach Contenders full international career

टीम इंडिया के मौजूदा क्रिकेट कोच रवि शास्त्री का प्रमुख कोच बनने के लिए दावा सबसे मजबूत दिख रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनकी वकालत कर चुके हैं।

- टॉम मूडी (53; 8 टेस्ट, 76 वनडे)
Team india 6 coach Contenders full international career

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर टॉम इंडिया इंटरनैशनल टीमों को कोचिंग देने के अलावा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच भी रहे हैं। मूडी का कोचिंग का खूब अनुभव है। उनके तुजुर्बे का टीम इंडिया को लाभ हो सकता है।

- माइक हेसन (44; कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं)
Team india 6 coach Contenders full international career

दावेदरों की इस लिस्ट में सबसे चौकाने वाला नाम माइक हेसन का ही है। हेसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का तुर्जुबा नहीं है। हेसन 6 साल तक न्यूजीलैंड के कोच थे। उनकी कोचिंग में कीवी टीम 2015 वल्र्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी।

- फिल सिमंस (56; 26 टेस्ट, 143 वनडे)
Team india 6 coach Contenders full international career

वेस्टइंडीज के फिल सिमंस 2004 में जिम्बाब्वे के कोच बने थे। उन्हें 2007 वल्र्ड कप के बाद आयरलैंड का कोच बनाया गया। सिमंस ने टीम को 224 मैच में कोचिंग दी। 2015 में सिमंस विंडीज के कोच बने। उनकी कोचिंग में टीम 2016 टी-20 वल्र्ड कप जीती थी।

- लालचंद राजपूत (56; 2 टेस्ट, 4 वनडे)
Team india 6 coach Contenders full international career

लालचंद अभी जिम्बाब्वे टीम के कोच है। 2007 में इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया था। आईपीएल के शुरुआती सीजन में वह मुंबई इंडियंस के कोच थे। 2016 में वह अफगानिस्तान के साथ जुड़ गए थे। 2018 में एक बार फिर से उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट के हेड कोच की भूमिका निभाई।

- रॉबिन सिंह (55; 1 टेस्ट, 136 एकदिवसीय
Team india 6 coach Contenders full international career

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रोबिन सिंह भारतीय अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं। 2007-09 में वह टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रहे। 2008 में वह आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के कोच बने। 2010 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 साल के लिए कोच बनाया।