Sports

कोलकाता ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील इंडिया शतरंज मे रैपिड मुकाबलों की शुरुआत हो गयी है और अर्मेनिया के दिग्गज ग्रांड मास्टर और प्रतियोगिता के टॉप सीड लेवोन अरोनियन नें पहले दिन अपने तीनों मैच जीतकर एक अच्छी शुरुआत की है और एकल बढ़त हासिल कर ली है , अरोनियन नें सबसे पहले यूएसए के सैम शंकलंद को पराजित कर अपना खाता खोला और उसके बाद दूसरे राउंड मे उन्होने भारत के अधिबन भास्करन को पराजित किया । वही भारत के विदित गुजराती नें भी पहले राउंड मे अधिबन तो दूसरे राउंड मे वियतनाम के ले कुयांग लिम को मात देकर 2 अंक बना लिए थे और ऐसे मे तीसरे राउंड मे विदित और अरोनियन के बीच एक जोरदार मुक़ाबला खेला गया जिसमें सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित को क्यूजीडी ओपनिंग मे अरोनियन नें 71 चालों मे पराजित कर दिया ।

बात करे अन्य खिलाड़ियों की तो भारत के अर्जुन एरिगासी नें एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए पहले राउंड मे ईरान के परहम मघसूदलू को तो तीसरे राउंड मे हमवतन मुरली कार्तिकेयन को मात दी उन्हे दूसरे राउंड मे भारत के आर प्रग्गानंधा से हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रग्गानंधा नें अन्य दो मुकाबलो मे वैशाली और यूएसए के शंकलंद से ड्रॉ खेलकर दिन का समापन किया ।

पहले दिन के बाद अरोनियन 3 अंक , प्रग्गानंधा , अर्जुन और विदित 2 अंक ,शंकलंद ,लिम और मुरली 1.5 अंक ,परहम 1 अंक , वैशाली 0.5 अंक पर खेल रहे है जबकि अधिबन अभी अपना खाता नहीं खोल पाये है ।