Sports

PunjabKesari

Photo - Amruta Mokal & Grand Chess Tour 

कोलकाता ( निकलेश जैन) टाटा स्टील इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज नें एक बार फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की बादशाहत साबित कर दी और 2013 में भारत में विश्वनाथन आनंद को हराकर विश्व चैम्पियन बनने वाले नॉर्वे के कार्लसन नें टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज़ का खिताब जीतकर शतरंज के इस छोटे फॉर्मेट में शानदार वापसी की । कार्लसन नें रैपिड मुक़ाबले में सर्वाधिक 15 अंक बनाकर पहले रैपिड का खिताब अपने नाम किया और उसके बाद उन्होने ब्लिट्ज़ में 12 अंक बनाकर अमेरिका के नाकामुरा के साथ सयुंक्त पहला स्थान प्राप्त किया पर जैसा की ग्रांड चेस टूर का नियम है रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों के अंक मिलाने पर कार्लसन कुल 27 अंक बनाकर विजेता बने ।

PunjabKesari

आज खेले गए बचे हुए 9 ब्लिट्ज़ मुकाबलों मेंकार्लसन नें कुल 5 ड्रॉ 3 जीत हासिल की और एक बार फिर एकमात्र हार उन्हे चीन के डींग लीरेन से मिली जबकि भारत के विश्वनाथन आनंद को इस प्रतियोगिता में उन्होने लगातार तीसरी बार पराजित किया ।इसके साथ ही कार्लसन नें 37500 अमेरिकन डॉलर और बेहतरीन चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की । अमेरिका के हिकारु नाकामुरा रैपिड में 11 तो रैपिड में 12 अंको के साथ कुल 23 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि अमेरिका के वेसली सो जिन्हे आनंद नें प्रतियोगिता में तीन बार पराजित किया कुल 18.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर चौंथे तो अनीश गिरि इतने ही अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहे । 18 अंको के साथ चीन के डींग लीरेन पांचवे तो 17 अंको के साथ रूस के इयान नेपोम्नियची छठे स्थान पर रहे ।

PunjabKesari

आनंद को लगा झटका – लंदन में नहीं खेल पाएंगे – भारत के विश्वनाथन आनंद अच्छा खेल दिखाने के बाद भी सातवा स्थान ही हासिल कर सके । अगले माह 50 के होने जा रहे भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब वह पहले हमवतन युवा खिलाड़ी विदित से लगभग बराबरी का मैच हारे तो  पूरी तरह जीता मैच अनीश गिरि से समय खत्म होने के चलते हार गए और इसके साथ ही आनंद शीर्ष 3 की दौड़ से पीछे हो गए । आनंद 16 अंक बनाकर सातवें स्थान पर रहे

PunjabKesari

विदित नें दिखाई दम – इस पूरी प्रतियोगिता में दिन लीरेन , विश्वनाथन आनंद लेवान आरोनियन जैसे खिलाड़ियो पर जीत दर्ज करके और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से दो मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर विदित ने दमखम दिखलाया 14.5 अंक बनाकर भारत के पेंटाला हरीकृष्णा और विदित क्रमशः आठवे और नौवे स्थान पर रहे जबकि अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 13 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे

PunjabKesari