वाइक आन ज़े , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) निर्विवाद तौर पर दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट और शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले 87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की सूची घोषित कर दी गई है।
17 जनवरी से 2 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले मास्टर्स ग्रुप में दुनिया के नंबर 2 ग्रैंडमास्टर फाबियानो कारुआना शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होंगे वहीं भारत के शतरंज इतिहास के सबसे युवा विश्व चैम्पियन डी गुकेश के भी इसमें भाग लेने से रोमांच चरम पर होगा खासतौर तब जबकि लगातार दो शतरंज ओलंपियाड में फाबियानो को गुकेश नें हराया है ।
मास्टर्स ग्रुप: टॉप 10 में से 5 खिलाड़ी शामिल
इस बार टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर 2, 4, 5, 6 और 9 रैंक के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों का भी मजबूत प्रतिनिधित्व रहेगा, जिसमें भारत के अर्जुन एरिगैसी, गुकेश डी , विदित गुजराती, और प्रज्ञानानंदा रमेशबाबू और पिछले साल के चैलेंजर्स विजेता जीएम लियोन ल्यूक मेंडोंका शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट में अन्य दिग्गज खिलाड़ियों जैसे वेई यी (चीन), नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (उज्बेकिस्तान), और अनीश गिरि (नीदरलैंड्स) की भी भागीदारी होगी।
चैलेंजर्स ग्रुप: 11-वर्षीय फॉस्टिनो ओरो पर सबकी नजरें
चैलेंजर्स ग्रुप में 11-वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर (आईएम) फॉस्टिनो ओरो (अर्जेंटीना) सबसे कम उम्र के प्रतिभागी होंगे। इसके अलावा, भारतीय आईएम दिव्या देशमुख और जीएम वैशाली रमेशबाबू भी चैलेंजर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
टूर्नामेंट डायरेक्टर जेरेन वैन डेन बर्ग ने कहा, "हमारा लक्ष्य हमेशा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देना है। चैलेंजर्स ग्रुप के विजेता को अगले साल के मास्टर्स ग्रुप में जगह मिलेगी।"
मुख्य कार्यक्रम
मास्टर्स और चैलेंजर्स दोनों ग्रुप 14-खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे। तीन विश्राम दिवस होंगे – 23, 27 और 30 जनवरी। यह टूर्नामेंट क्लासिकल टाइम कंट्रोल के साथ खेला जाएगा।