Sports

विज्क आन ज़ी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का पहला दिन ,पहला राउंड भारत के लिहाज से बेहद शानदार रहा, वैसे तो पहले दिन भारत के सभी खिलाड़ियों नें अच्छा खेल दिखाया पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की विदित गुजराती नें उन्होने यूएसए के सैम शैंकलैंड को पराजित करते हुए ना सिर्फ जीत से अपना खाता खोला बल्कि लाइव  विश्व रैंकिंग मे शीर्ष 20 में जगह बना ली । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए विदित नें क्यूजीडी एक्स्चेंज वेरिएशन मे शुरुआत से ही अच्छी स्थिति बना ली और उसके बाद बेहद शानदार हाथी और घोड़े के एंडगेम से मैच 73 चालों में अपने नाम किया । भारत के युवा खिलाड़ी प्रग्गानंधा नें पहले दिन विश्व नंबर 5 मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि से ड्रॉ खेलकर अच्छी शुरुआत की । अन्य परिणामों में यूएसए के फबियानों करूआना नें रूस के सेरगी कार्याकिन से ,रूस के डेनियल डुबोव नें अजरबैजान के ममेद्यारोव से , रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से बाजी ड्रॉ खेली जबकि पोलैंड के जान डुड़ा नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को तो पूर्व विजेता वां फॉरेस्ट जॉर्डन नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को हराकर पहले राउंड की शुरुआत की ।

वही चैलेंजर वर्ग में टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगासी नें नीदरलैंड के लुकास वान फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ खेली जबकि सूर्या शेखर गांगुली नें फ्रांस के अंदरिया मौरिज्जी को हराकर खेल की शुरुआत की ।