Sports

खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने श्रीलंका के खिलाफ शारजहा के मैदान पर टी-20 विश्व कप के तहत खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज हो गया। देखें रिकॉर्ड-

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट (कैलेंडर ईयर)
32 : तबरेज शम्सी, दक्षिण अफ्रीका (2021)
31 : एंड्रयू टाय, ऑस्ट्रेलिया (2021)
32 : वानिंदु हसरंगा, श्रीलंका (2021)
32 : डी. नकरानी, युगांडा (2021)
32 : डब्लयू. अब्बास, मालटा (2021)

अपनी गेंदबाजी की बदौलत शम्सी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि विश्व कप में यह मेरी पहली मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी है। इसलिए यह खास क्षण भी है। नॉर्टजे, मार्कराम, मिलर और रबाडा ने वास्तव में अपनी भूमिका निभाई। मुझे पहले ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहा, कुछ खास करना चाहता था, देश के लिए मैच जीतना चाहता था। नंबर एक रैंक वास्तव में मेरे लिए मायने नहीं रखता, मुझे खुशी है कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। हमारे पास दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमणों में से एक है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं।