Sports

जाग्रेब , क्रोसिया ( निकलेश जैन )  सुपरयूनाइटेड रैपिड के दूसरे दिन का समापन हो गया, और भारतीय स्टार और वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। गुकेश ने दिन की शुरुआत पहले उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव को पराजित करते हुए की और उसके बाद उन्होने यूएसए के फबियानों करूआना को मात देते हुए लगातार दूसरी जीत से एकल बढ़त कायम कर ली पर इसके बाद हुआ सबसे बड़ा मुक़ाबला जहां पर गुकेश नें विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन के बीच मुक़ाबला , जिसमें काले मोहरो से खेल रहे गुकेश एक समय इंग्लिश ओपनिंग मे मुश्किल मे नजर आ रहे थे पर कार्लसन की प्यादे की एक गलत चाल के बाद गुकेश नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए 49 चालों मे जीत दर्ज की । यह जीत इसीलिए भी खास है क्यूंकी प्रतियोगिता के पहले कार्लसन नें गुकेश को रैपिड मे कमजोर खिलाड़ी करार दिया था । फिलहाल अब गुकेश 10 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है । गुकेश न केवल हर मैच में गहरी तैयारी और आत्मविश्वास दिखा रहे हैं, बल्कि उन्होंने समय का भी बेहतरीन प्रबंधन किया है, जिससे उनके विरोधियों पर लगातार दबाव बना हुआ है।

दूसरी ओर, वेसली सो ने यान-क्रिज़टोफ़ डूडा के खिलाफ लगभग जीता हुआ मैच आखिरी समय में चूक दिया। एक गलत घोड़े की चाल ने उनका पूरा दबदबा खत्म कर दिया, और डूडा ने चमत्कारी बचाव करते हुए ड्रॉ सुनिश्चित किया। इसके साथ ही डुड़ा 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है । 

स्थानीय खिलाड़ी इवान शारिक ने भी अपने मजबूत खेल को जारी रखा और अलीरेज़ा फिरौज़जा के खिलाफ छठा लगातार ड्रॉ खेला। हालांकि एक समय वे बेहतर स्थिति में थे, लेकिन बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए।

प्रज्ञानन्दा और कार्लसन के बीच का मुकाबला भी बेहद टैक्टिकल रहा, जो अंततः ड्रॉ पर समाप्त हुआ। फिलहाल प्रज्ञानन्दा 5 अंको के साथ सातवे स्थान पर चल रहे है । 

अब टूर्नामेंट में तीन राउंड बाकी हैं और गुकेश फिलहाल सभी को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर काबिज़ हैं। क्या वह इस लय को बनाए रख पाएंगे और खिताब की ओर कदम बढ़ाएंगे? इसका जवाब अगले तीन राउंड में मिलेगा!

PunjabKesari