सिट्जस ,स्पेन निकलेश जैन से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन
कोविड 19 के नए रूप के चलते दुनिया भर मे लग रहे रोज नए प्रतिबंधों के बीच आखिरकार स्पेन के सिट्जस मे 45 देशो के 280 खिलाड़ियों के बीच प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आरंभ हो गया है । नीले समंदर के किनारे बसे इस खूबसूरत शहर मे अगले 10 दिनो तक क्लासिकल शतरंज के ऑन द बोर्ड मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

पहले दिन सभी मुख्य खिलाड़ी अपना मैच जीतकर आसानी से दूसरे राउंड मे प्रवेश कर गए है । पिछले बार के विजेता उक्रेन के अंटोन कोरोबोव नें पहले बोर्ड पर फ्रांस की महिला इंटरनेशनल मास्टर नताशा बेनमेसबाह को पराजित करते हुए शुरुआत की जबकि दूसरे बोर्ड पर बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव नें स्वीडन के व्लादन निकोलिक को मात देकर अपनी शुरुआत की ।
प्रतियोगिता के दूसरे वरीय भारत के निहाल सरीन नें सफ़ेद मोहरो से हमवतन तन्मय चोपड़ा को मात देते हुए अपना खाता खोला । विश्व कप मे शानदार प्रदर्शन करने वाले ईरान के अमीन तबातबाई नें कजाकिस्तान के आइतुर ज़्हुकेनोव को मात दी । प्रमुख पुरुष खिलाड़ियों मे भारतीय खिलाड़ियों मे मुरली कार्तिकेयन नें रूस के दिमित्री मीनाको को ,अर्जुन एरिगासी नें हमवतन राजा ऋषि कार्थी को ,एसपी सेथुरमन नें फ्रांस की साया एथन को और अभिमन्यु पौराणिक नें ब्राज़ील की जूलिया अलबोरेडों को पराजित कर अच्छी शुरूआत की ।
प्रमुख महिला खिलाड़ियों मे सबसे बड़ा उलटफेर किया प्रियांका नुटाकी नें और उन्होने हमवतन 17वे वरीय पी इनियन को पराजित कर बेहतरीन शुरुआत की ,मेरी गोम्स नें स्वीडन के फिलिप ब्जोर्कमान को ,सौम्या स्वामीनाथन नें आयरलैंड के पीटर कोफेला को तो वैशाली आर ने हमवतन हिरेन गनेशा को मात दी ।
Pairings/Results
Round 1 on 2021/12/13 at 16:30