Sports

बेंगलुरू : सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद क्रिकेट संघ की लगातार चली आ रही ‘ब्लैकमेलिंग' को रोकने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद से दखल का अनुरोध किया है हालांकि प्रदेश संघ ने फ्रेंचाइजी के इन आरोपों को खारिज किया। सनराइजर्स ने बीसीसीआई के आला अधिकारियों को लिखे ईमेल में कहा कि अगर एचसीए इसी तरह धमकाता रहा, खासकर मुफ्त पास के लिए तो वे अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार कर सकते हैं।

 

सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद क्रिकेट संघ, टिकट ब्लैकमेलिंग, बीसीसीआई, क्रिकेट समाचार, Sunrisers Hyderabad, Hyderabad Cricket Association, Ticket blackmailing, BCCI, Cricket news


सनराइजर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने लिखा कि मैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर एचसीए की लगातार ब्लैकमेलिंग पर चिंता जताते हुए यह पत्र लिख रहा हूं। यह बार बार हो रहा है और मुझे लगता है कि अब बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। अधिकारी ने कहा कि संघ को मुफ्त पास के आवंटन को लेकर फ्रेंचाइजी को स्पष्टता चाहिए। आम तौर पर कुल टिकटों का 5 प्रतिशत दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हम फ्रेंचाइजी द्वारा एचसीए को दिए जाने वाले मुफ्त टिकटों को लेकर स्पष्टता चाहते हैं। एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष और सचिव सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को लगातार धमकाते आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे हैदराबाद में आईपीएल मैच नहीं होने देंगे।


टीम अधिकारी ने कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो वे सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराने की सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सत्ता का गलत इस्तेमाल है। पिछले साल भी यह मसला उठाया गया था और इस बार भी वही हालात है। अगर यही हाल रहा तो सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराये जा सकते हैं। वहीं एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने एक सर्कुलर में कहा कि एचसीए को सनराइजर्स प्रबंधन से कोई आधिकारिक ईमेल नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ईमेल वाकई मिला है तो एचसीए या सनराइजर्स के आधिकारिक ईमेल की बजाय अज्ञात ईमेल से सूचनाएं लीक करने के पीछे क्या साजिश है। कुछ लोगों द्वारा एचसीए और सनराइजर्स की छवि खराब करने की यह साजिश है।