Sports

मुंबई ( निकलेश जैन ) देश मे कोरोना वायरस के चलते इस समय दिग्गज खिलाड़ी ऑनलाइन टूर्नामेंट खेलने मे समय बिता रहे है क्यूंकी अन्य खेलो के मुक़ाबले शतरंज को ऑनलाइन पहले भी काफी ज्यादा खेला और देखा जाता रहा है । चेसबेस इंडिया द्वारा लगातार आयोजित हो रहे टूर्नामेंट में इस बार मास्टर्स वर्ग का खिताब भारत के ग्रांड मास्टर सुनील नारायनन नें अपने नाम कर लिया उन्होने कुल 9 राउंड में अपराजित रहते हुए 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 8 अंक बनाए । भारत के ही ग्रांड मास्टर दिप्तयान घोष और हर्षा भारतकोठी 7.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में भारत ,अर्मेनिया ,अल्जीरिया ,अजरबैजान ,कोलंबिया ,इंग्लैंड ,फ्रांस ,सिंगापूर और यूएसए के 150 खिलाड़ियों नें भाग लिया ,जिसमें 25 ग्रांड मास्टर ,35 इंटरनेशनल मास्टर ,2 महिला ग्रांड मास्टर ,और 7 महिला इंटरनेशनल मास्टर जैसे टाइटल खिलाड़ियों नें इसे बेहद मजबूत बना दिया । बड़ी बात तो यह रही की प्रतियोगिता कितनी कठिन थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अधिबन भास्करन 5 अंक बनाकर 50वे स्थान पर रहे ।