Sports

नई दिल्ली : श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पल्लीकेल के मैदान पर दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। वेस्टइंडीज पहला मैच जीतकर सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। आइए जानते हैं दूसरे मैच से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स-

मैच की खास बातें-
ड्वेन ब्रावो विंडीज टीम में वापसी कर चुके हैं। हालांकि पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन वह वापसी कर पाने में सक्ष्य हैं। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर और फेबियन ऐलन पर भी नजरें बनी हुई हैं। 

ऐसी रहेगी पिच
एक और समान पिच जो गेंदबाजों को उछाल तो देती ही है साथ ही साथ बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने का मौका देती है। 

ऐसा रहेगा मौसम
पल्लिकेल के स्टेडियम में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 पूरा हो पाएगा या नहीं इसपर शक बना हुआ है। यहां तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा। हवा दो किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है।

मैदान के फैक्ट्स
कुल मैच : 21
पहले बल्लेबाजी करते 12 मैच जीते
पहले गेंदबाजी करते 6 मैच जीते
पहली पारी का औस्त स्कोर : 168
दूसरी पारी का औस्त स्कोर : 147
उच्चतम स्कोर 263/3 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
न्यूनतम स्कोर 88/10 न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
श्रीलंका :
अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, शेहान जयसूर्या / निरोशन डिकवेला, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा (कप्तान), लखन संदकन
वेस्टइंडीज : लेंडल सिमंस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटिमर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, ओसाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेेल