Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज का आईपीएल मैच दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जहां मुंबई प्वाइंट टेबल में टाॅप 4 टीमों में शामिल है। वहीं इस बार सनराइजर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और ये टीम अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है, ऐसे में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है। आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ खास बातें - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 17 
सनराइजर्स हैदराबाद - 8 जीते 
मुंबई इंडियंस - 9 जीते 

पिछले पांच मैच 

सनराइजर्स ने जहां पिछले पांच मैचों में मात्र एक में ही जीत दर्ज की है। वहीं मुंबई की स्थिति अच्छी है जिसे पिछले पांच में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार पाई है। 

दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला मैच 

दोनों टीमों के बीच खेले गए आईपीएल के पिछले मैच में मुंबई ने 13 रन से जीत दर्ज की थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे। हालांकि ये स्कोर कम था लेकिन मुंबई के गेंदबाजों के आगे सनराइजर्स के खिलाड़ी टिक नहीं पाए और 19.4 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गए। 

पिच रिपोर्ट 

अरुण जेटली स्टेडियम में पिछले 2 मैचों में से तीन में 200 प्लस स्कोर बन चुके हैं, जो दिल्ली की पिच को बल्लेबाजों के लिए सहायक बता रही है। वहीं दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाले टीमें हमेशा हारने की संभावना रखते हैं, क्योंकि ओस एक बड़ा कारक है। 

इन बातों पर भी ध्यान दें 

  • कीरोन पोलार्ड जनवरी 2019 से टी20 क्रिकेट में 162.79 की स्ट्राइक रेट और 39.75 की औसत से रन बना रहे हैं। 
  • भुवनेश्वर कुमार ने इस सीजन में 9.10 की इकोनाॅमी से विकेट ले रहे हैं जबकि पिछले संस्करणों में उनका इकोनाॅमी रेट 8 से अधिक नहीं रहा। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा / बासिल थम्पी 

मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह