Sports

खेल डैस्क : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में भी उन्होंने अपने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर और अभिषेक पेरोल के विकेट निकाल दिए थे। अब हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का विकेट निकालकर कमाल कर दिया। यह शार्दुल के चार विकेटों का ही जादू था कि हैदराबाद पहले खेलते हुए 190 रन ही बना पाई। इस मैच के साथ ही शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट भी पूरे कर लिए। 

 

पहली पारी खत्म होने के बद शार्दुल ठाकुर ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट में ये सब होता रहता है। नीलामी के वक्त वह मेरे लिए एक बुरा दिन था जब मुझे किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं चुना। एलएसजी ने अपने गेंदबाजों की चोटों के कारण सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था, इसलिए यह हमेशा से ही संभव था। जहीर खान के रहते मुझे इसे स्वीकार करना पड़ा। क्रिकेट में आपको ऐसी चीज़ों (उतार-चढ़ाव) से गुजरना पड़ता है। 

 


शार्दुल ने कहा कि मेरे लिए खेल में जीतना महत्वपूर्ण है। मैं विकेट या रन के कॉलम को नहीं देखता। मैं प्रभाव डालना चाहता हूं और मैच जीतने वाला प्रदर्शन करना चाहता हूं। बल्लेबाज गेंदबाजों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो क्यों न गेंदबाज उन पर कड़ी मेहनत करें, यही हमारी हैदराबाद के खिलाफ योजना थी। वे सपाट पिचों पर भारी रन बना रहे हैं। लेकिन आज शुरूआत में उनके दो बल्लेबाज हमारे हाथ आ गए। इससे गेम आसान हो गया। 


हैदराबाद की पारी की बात की जाए तो उनकी शुरूआत खराब रही। अभिषेक 6 तो ईशान किशन 0 पर आऊट हो गए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47, नीतीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26, अनिकेत वर्मा 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। पैट कमिंस ने भी 4 गेंदों पर 18 रन का योगदान दिया और स्कोर आगे बढ़ाया। लखनऊ के लिए शार्दुल ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होने अभिषेक, ईशान के अलावा अभिनव मनोहर का विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 तो निकोल्स पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन बनाकर मैच आसान कर दिया। लेकिन फिर लगातार गिरे विकेट के कारण मैच रोचक हो गया।