खेल डैस्क : ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरे ट्रैविस हेड एक बार फिर से विफल हो गए। उनके विफल रहने की वजह बने कोलकाता के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा। वैभव जिन्होंने आईपीएल 2024 के फाइनल में ट्रैविस को पहली ही गेंद पर आऊट कर दिया था, ने आईपीएल 2025 में भी पहले ही मुकाबले में दूसरी ही गेंद पर ट्रैविस का विकेट निकलकर हैदराबाद को बड़ा झटका दे दिया। वैभव ने हैदराबाद को दो झटके दिए जिससे उनके पहले तीन ओवर में ही तीन विकेट गिर गए। इससे हैदराबाद की टीम उभर ही नहीं पाई और 120 रन पर ऑलआऊट होकर 80 रन से मुकाबला गंवा लिया।
कौन हैं वैभव अरोड़ा?
अंबाला में जन्मे वैभव अरोड़ा घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी खासियत गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता और सटीक लाइन-लेंथ है, जो उन्हें पावरप्ले और डेथ ओवर्स में खतरनाक बनाती है। वैभव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में की, जहां अपने डेब्यू मैच में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा जैसे मजबूत बल्लेबाज को आउट कर सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसने आईपीएल स्काउट्स का ध्यान उनकी ओर खींचा।
आईपीएल करियर और कोलकाता के साथ सफर
आईपीएल डेब्यू : वैभव ने आईपीएल में अपनी शुरुआत 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए की थी, जहां उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इससे पहले वे 2020 में पंजाब किंग्स के नेट बॉलर के रूप में दुबई गए थे, जहां उन्होंने केएल राहुल, क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों को नेट्स में गेंदबाजी कर आत्मविश्वास हासिल किया।
कोलकाता में वापसी : 2021 में कोलकाता ने उन्हें पहली बार 20 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिले। 2023 में कोलकाता ने उन्हें फिर से टीम में शामिल किया, और तब से वे टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बन गए हैं।
आईपीएल 2024 में प्रदर्शन : 2024 सीजन में वैभव ने 10 मैचों में 11 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/27 रहा। IPL फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ट्रैविस हेड को पहली ही गेंद पर आउट कर कोलकाता को शानदार शुरुआत दिलाई, जिससे टीम तीसरी बार चैंपियन बनी।
आईपीएल 2025 : हैदराबाद की बल्लेबाजी तहस-नहस की
ईडन गार्डन्स में केकेआर बनाम हैदराबाद के बीच मुकाबले में वैभव अरोड़ा ने हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को शुरूआती झटके देकर ध्वस्त कर दिया। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा। वह 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। उक्त मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों, खासकर वैभव की अगुवाई में हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। वैभव ने अपने पहले स्पेल में खतरनाक ट्रैविस हेड (4 रन) को सस्ते में आउट किया, जिसके बाद अभिषेक शर्मा (2) और ईशान किशन (2) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। वैभव ने 4 ओवर में 3/29 के आंकड़े हासिल किए, जिसमें उनकी स्विंग और गति ने हैदराबाद को 9/3 की स्थिति में ला दिया। उनकी गेंदबाजी ने कोलकाता को मैच में मजबूत पकड़ दिलाई।