Sports

लिनारेस , स्पेन ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर प्रज्ञानन्दा नें स्पैनिश शतरंज लीग में पहले दो राउंड में अपनी टीम सीए सोलवाय से खेलते हुए छठे राउंड में स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी वोजेहो फ्रांसिस्को को पराजित करते हुए अपनी टीम को टीम कसाब्लंका पर जोरदार जीत दर्ज करने में योगदान दिया और फिलहाल उनकी टीम लीग में शीर्ष पर पहुँच गयी है । इससे पहले प्रज्ञानन्दा नें दो मुक़ाबले जीतने के बाद लगातार 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले थे ।  इस जीत के बाद प्रज्ञानन्दा  रेटिंग में मामूली 5 अंको की बढ़त के साथ  2739 रेटिंग के साथ विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी बने हुए है । 29 सितंबर से एशियन गेम्स मे प्रज्ञानन्दा टीम चैंपियनशिप में भारत की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे ।