Sports

जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोत्र्जे अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण विश्वकप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह लेने के लिए क्रिस मौरिस को टीम में शामिल किया गया है। नोत्र्जे ने इस साल मार्च में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था और उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका की विश्वकप टीम में शामिल किया गया था। नोत्र्जे ने नेट्स में अभ्यास के दौरान अपना दायां अंगूठा फ्रैक्चर कर लिया और अब पुष्टि हुई है कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 6 से 8 सप्ताह लगेंगे।
32 वर्षीय ऑलराउंडर मौरिस को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय विश्वकप टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड से पहला मुकाबला तीन सप्ताह दूर है। मौरिस ने पिछले एक वर्ष से अधिक समय में कोई वनडे नहीं खेला है लेकिन वह उस ट्वंटी 20 टीम का हिस्सा थे जिसने मार्च में श्रीलंका को हराया था। मौरिस इस समय आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने इस सत्र में नौ मैचों में 13 विकेट लिए हैं।