Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने किया सुपर लीग में यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम वेस्टर्न स्टोर्म को नौ विकेट की बड़ी जीत दिलाई।

दरअसल, वेस्टर्न स्टोर्म की ओर से स्मृति मंधाना ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 गेंद पर 70 रन बनाए। वे जब आउट हुईं तब वेस्टर्न स्टोर्म को 25 गेंद पर 19 रन बनाने थे और उसके नौ बल्लेबाज आउट होना बाकी थे। भारत की इस ओपनर ने 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

वही जवाब में वेस्टर्न स्टोर्म को प्रीस्ट और मंधाना ने बेहद तेज शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 133 रन जोड़े. इसी स्कोर पर मंधना डेविडसन रिचर्ड्स की गेंद पर आउट हो गई। उन्होंने 47 गेंद की अपनी 70 रन की पारी में 11 चौके व एक छक्का जड़ा। वहीं तीसरे नंबर पर उतरीं कप्तान हीदर नाइट बिना खाता खोले नॉट आउट ही रहीं, क्योंकि जीत के लिए बचे बाकी सभी रन प्रीस्ट ने ही बना दिए. प्रीस्ट ने 43 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.