Sports

खेल डैस्क : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गोवा ने विकास कंवर सिंह की आतिशी पारी की बदौलत महाराष्ट्र को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए अर्शिन कुलकर्णी के 44, अंकित बवने के 51 रनों की बदौलत 193 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी गोवा एक समय हार की ओर जाती दिख रही थी लेकिन आखिरी ओवरों में विकास कंवर सिंह का बल्ला चला। उन्होंने महज 9 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए और 20वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। विकास की इस पारी ने फैंस को विराट कोहली की याद दिला दी जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत को 8 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी और विराट ने ताबड़तोड़ शॉट लगाकर टीम इंडिया को रोचक जीत दिलाई थी। 
 

अर्जुन को नहीं मिला मौका
गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर भी खेलते हैं लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में उम्मीद थी कि ऋतुराज बनाम अर्जुन की जंग क्रिकेट फैंस को देखने को मिलेगी। लेकिन मुकाबले में ऋतुराज 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो वहीं, गोवा ने अर्जुन को प्लेइंग 11 में मौका ही नहीं दिया। गोवा के पहले तीन मुकाबलों में अर्जुन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल रहा है। मंगलवार को गोवा का दिन अच्छा रहा और उन्हें महाराष्ट्र पर रोचक जीत हासिल हुई।


टूर्नामेंट में गोवा के मुकाबले
बनाम मुंबई : 26 रन से हारे
बनाम सर्विसेज : 22 रन से हारे
बनाम आंध्र प्रदेश : 8 विकेट से हारे
बनाम केरला : 11 रन से हारे
बनाम महाराष्ट्र : 4 विकेट से जीते
बनाम नागालैंड : 5 दिसंबर को होगा मुकाबला


ऐसा रहा मुकाबला
महाराष्ट्र को अर्शिन कुलकर्णी और अंकित बवने ने अच्छी शुरूआत दी। अर्शिन 28 गेंदों पर 44 तो अंकित 41 गेंदों पर 51 रन बनाकर आऊट हुए। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने 24, निखिल नैक ने 22 गेंदों पर 40 रन बनाकर स्कोर 193 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी गोवा की पारी खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन मध्यक्रम ने गोवाको संभाल लिया। इस दौरान सुयश प्रभूदेसाई ने 45 गेंदों पर 66 और कप्तान दीपराज ने 26 तो दर्शन ने 25 रन बनाए। अंत में विकास कंवर सिंह ने 9 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
महाराष्ट्र :
अर्शिन कुलकर्णी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अंकित बावने, निखिल नाइक (विकेटकीपर), धनराज शिंदे, दिव्यांग हिंगणेकर, आरएस हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी
गोवा : ईशान गाडेकर, अज़ान थोटा, कश्यप बखले, सुयश प्रभुदेसाई, दर्शन मिसाल, दीपराज गांवकर (कप्तान), कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (विकेटकीपर), मोहित रेडकर, विकाश कंवर सिंह, शुभम तारि, फेलिक्स अलेमाओ