Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। वो ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, बल्कि आए दिन किसी माॅडल या एक्ट्रेस के साथ अफेयर की बातों को लेकर छा जाते हैं।  शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ सबसे पहले जोड़ा गया था। फिर खबरें आईं कि सारा अली खान को शुभमन पसंद करते हैं। वहीं अब खबरें आईं कि शुभमन का क्रश कोई और नहीं बल्कि साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना है।

यह खबर आग की तरह फैली। एक नई एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ता देख फैंस हैरान रह गए। लेकिन इस बीच शुभमन ने साफ कर दिया कि ये सब झूठी बातें हैं। दरअसल, एक मीडिया बेवसाइट ने खुलासा किया कि शुभमन गिल से जब एक इंटरव्यू में उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो पहले वो शर्माए लेकिन बाद में उन्होंने साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम लिया था। उनका नाम लेते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें रश्मिका मंदाना काफी अच्छी लगती हैं। लेकिन जब शुभमन को इस खबर की भनक लगी तो उन्होंने खुद पोस्ट पर कमेंट करते हुए साफ किया कि उनका मंदाना के साफ कोई चक्कर नहीं चल रहा।

PunjabKesari

खुद आए सामने

इंस्टा बाॅलीवुड नाम के अकाउंट पर छपी खबर पर शुभमन ने कमेंट के जरिए इसे अफवाह बताया। उन्होंने लिखा, ''यह कौन सा मीडिया इंटरेक्शन था, जिसके बारे में मुझे खुद कुछ नहीं पता।'' यानी कि जो खबरें सामने आईं वो सब अफवाह थीं। शुभमन का मंदाना से अफेयर नहीं है ना ही वह उनकी क्रश हैं। यही नहीं पंजाब की नामी एक्ट्रेस सोनम बावेजा के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है, लेकिन क्रिकेटर ने फाइनली उन खबरों पर रिएक्शन दे दिया है, जिनमें रश्मिका के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है।