खेल डैस्क : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) के इंस्टाग्राम बायो में बदलाव से एक बार फिर भारतीय टेनिस आइकन सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले साल से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच तलाक (Divorce) के बारे में अफवाहें फैल रही थीं क्योंकि इस जोड़े ने काफी समय से सोशल मीडिया पर एक साथ अपनी कोई भी तस्वीर या वीडियो साझा नहीं की है। इसके बाद फैंस में उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में चिंताएं बढ़ गई थीं।
इससे पहले मलिक के बायो में गर्व से लिखा था- एक सुपरवुमन @mirzasaniar के पति। इससे उनके मजबूत बंधन का आभास होता था। लेकिन अब उन्होंने अपने बायो में इसे हटा दिया है। उन्होंने बायो में सिर्फ बेटे के बारे में लिखा है।

मलिक के इस कदम के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सानिया और शोएब के बीच अब रिश्ता नहीं बचा है। हैरानी की बात है कि सानिया और शोएब को लेकर लंबे समय से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है लेकिन स्टार कपल ने एक बार भी आगे आकर इसपर सफाई नहीं दी है। अब शोएब के नए कदम से फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों के बीच अलगाव की स्थिति बन गई है।

बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अप्रैल 2010 में शादी की थी। दोनों की शादी पर खूब विवाद भी हुआ था लेकिन सानिया ने लोगों के गुस्से को दरकिनार करते हुए पहले से शादीशुदा शोएब के साथ निकाह किया था। स्टार कपल ने अक्टूबर 2018 में अपने बेटे इजहान का स्वागत किया था।