खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर भी दीवाली मनाने में व्यस्त हैं। वीरवार को ही सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेटर्स ने अपने प्रशंसकों को दीवाली की बधाई दी। इस बीच पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने जो किया वो सबका ध्यान अपनी ओर खींचकर ले गया। धवन ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह फैंस को मजेदार तरीके से दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए दिख रहे हैं। धवन ने इस वीडियो की पुष्टभूमि में हास्य कलाकार जॉनी लीवर की आवाज है जोकि हैप्पी होली की शुभकामनाएं दे रहा है। हालांकि सामने वाली आवाज उन्हें दीवाली होने की बात कहता है। धवन न वीडियो में खुद जॉनी की जगह ली है जबकि बधाई देने के लिए अपने पिता को खड़ा किया। वीडियो की शुरूआत में अपने दोस्तों के साथ धवन कमरे में घुसते हैं और बोलते हैं- होली हैप्पी होली। इस पर उनके पिता का डायलॉग आता है- अबे दीवाली है चल हट।
धवन की यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही फेम्स हो गई। पल भर में ही इसे 22 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल गए। लाइक करने वालों में सबसे ऊपर सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने बहुत सारे इमोजी के साथ धवन को शुभकामनाएं दीं। देखें वीडियो-
क्रिकेट दुनिया में कहते हैं गब्बर
धवन को क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने इसी साल 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैदान गब्बर नाम मिला था। उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए कहा कि मैं रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहा था। सिली प्वॉइंट पर फील्डिंग थी। जब विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी हुई तो टीम के साथी खिलाड़ी निराश होने लगे। तभी मैंने चिल्लाया, बहुत याराना है सुअर के बच्चों, इसके बाद सभी हंसने लगे। उस समय हमारे रणजी टीम के कोच विजय दहिया थे। उन्होंने वहीं से मेरा नाम गब्बर रख दिया. मेरा यह उप नाम इतना फेमस हो गया कि लोग अब मुझे इसी नाम से जानने लगे।
शिखर धवन का क्रिकेट करियर
शिखर धवन के क्रिकेट रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली हैं, जो उनकी मेहनत और प्रतिभा को दर्शाते हैं। धवन ने आईसीसी टूर्नामेंटों में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिसमें 2015 और 2019 के विश्व कप शामिल हैं। वह 2013 में एशिया कप में भी एक प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं। देखें उनके आंकड़े-
वनडे : मैच 167, रन 6,573, औसत 44.04, शतक 17, अर्धशतक 39, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143
टेस्ट : मैच 67, रन 3,867, औसत 40.61, शतक 12, अर्धशतक 18, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190
टी20 इंटरनेशनल : मैच 68, रन 1,669, औसत 28.90, शतक 2, अर्धशतक 11, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92*
आईपीएल : मैच 222, रन 6768, शतक 2, अर्धशतक 51