स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। मोहाली में खेले गए दूसरे मुकाबले को विराट सेना ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर ली थी। ऐसे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर शिखर धवन (Sikhar Dhawan) की एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें गब्बर नींद में कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
शिखर धवन का नींद में बोलने वाला वीडियो
दरअसल, हुआ यूं कि सलामी बल्लेबाज हिटमैन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शिखर धवन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिखर धवन नींद में कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा- नहीं, नहीं, यह मुझसे बात नहीं कर रहे हैं और ना ही यह इतने बुजुर्ग हुए हैं कि काल्पिनक दोस्त से बातें करें। तो जट्टजी क्या कर रहे हैं।
वही धवन ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए शिखर धवन ने कहा- मैं शायरी की प्रैक्टिस कर रहा था और इन जनाब ने वी़डियो बना दिया। क्या दिल से याद कर रहा था। वाह मजा आ गया। काश इतने दिल से पढ़ाई भी करी होती।