Sports

खेल डैस्क : चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के ऑलराऊंडर शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश को दूसरे टी-20आई में 77 रन से जीत दिला दी। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 17 ओवरों के खेल में लिटन दास के 41 गेंदों में 83 रनों की बदौलत 202 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम 125 रन ही बना सकी। कर्टिस कैम्पर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे शाकिब ने 22 रन देकर 5 विकेट लीं और साथ ही टी-20 आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरा स्थान पाया। उनसे आगे अब न्यूजीलैंड के टिम साऊदी हैं।

 

टी-20 आई में सबसे ज्यादा विकेट
134 : टिम साऊदी (न्यूजीलैंड)
131 : शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
129 : राशिद खान (अफगानिस्तान)
114 : ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)
107 : लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

 

 

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट (टी-20 आई)
131 : शाकिब अल हसन 
100 : मुस्तिफिजुर रहमान 
44 : अब्दुर रज्जाक
43 : अल अमीन हुसैन
42 : मुशरफे मुर्ताजा

 

 

मैच के बाद शाकिब अल हसन ने कहा कि बांग्लादेशी के रूप में शीर्ष पर रहना अच्छा लगता है। हम वही प्रदर्शन करना चाहते थे जो हमने पिछले कुछ मैचों में किया। अगर हम एक अच्छी टीम बनना चाहते हैं तो हमें वहां जाना होगा और पहली गेंद से खुद को अभिव्यक्त करना होगा। हमने इसी पर चर्चा की और सहमति व्यक्त की कि हम कैसे खेलने जा रहे हैं। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो टेक्टर की गेंद स्पिन हो रही थी। इसलि मैंने सोचा कि स्पिनरों से शुरूआत करूंगा। हमें इसका फायदा हुआ।