स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने पर अपनी बात रखी। अफरीदी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद कई मौको पर भारत के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी कर चुके है। अब अफरीदी ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने के फैसले पर अपनी बात रखी है जिसमें उन्होने कहा कि अगर भारतीय टीम खेलना ही नहीं चाहती थी तो उन्हें यहा आना ही नहीं चाहिए था।
मई में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद भी अफरीदी ने ऐसा कुछ बयान दिया जिससे भारतीय क्रिकेटरों ने अफरीदी की टिप्पणी पर आलोचना की थी। इसका असर दो महीने बाद भी दिखा जब युवराज सिंह, शिखर धवन और कई अन्य खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मैच में अफरीदी और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए सहमत नही हुए।
मैच रद्द होने पर बर्मिंघम में पत्रकारों से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, 'हम यहाँ क्रिकेट खेलने आए हैं। अगर भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहती थी, तो उन्हें यहाँ आने से पहले ही मना कर देना चाहिए था। लेकिन अब आप आ गए हैं, अभ्यास सत्र भी आयोजित किए हैं, और फिर अचानक एक ही दिन में सब कुछ बदल दिया।'
अफरीदी ने आगे कहा कि क्रिकेट राजनीति से बड़ा है। कई लोगों ने मैच रद्द होने का ठीकरा उन पर फोड़ा है और उन्होंने दावा किया कि अगर भारत-पाकिस्तान मैच तय समय पर होता तो वह मैदान में भी उतरते और भारत के खिलाफ भी खेलते।
उन्होंने कहा, 'हम यहाँ क्रिकेट खेलने, आमने-सामने दोस्ताना बातचीत करने आए हैं। लेकिन कभी-कभी एक बुरा इंसान बाकी सबको बिगाड़ देता है। अगर मुझे पता होता कि मैच मेरी वजह से रोका जा रहा है, तो मैं मैदान पर भी नहीं जाता। लेकिन क्रिकेट चलता रहना चाहिए। क्रिकेट के सामने शाहिद अफरीदी क्या हैं? कुछ भी नहीं।'
अफरीदी ने आगे कहा, 'खेल सबसे पहले आता है। खेल के तौर पर, क्रिकेट सबसे बड़ी चीज़ है। इसमें राजनीति लाना, गलत है। कोई भारतीय क्रिकेटर कह दे कि वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा तो उसे मत खिलाओ, बस बाहर बैठा दो। खेल बड़ा है, क्रिकेट बड़ा है, और यह शाहिद अफरीदी से भी बड़ा है।'