Sports

अहमदाबाद : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचने के बाद तेज गेंदबाजों और जोस बटलर (नाबाद 106 रन) की प्रशंसा की। राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 7 विकेट से हराकर 29 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाई। जहां उसका सामना पदार्पण कर रही गुजरात टाइटंस से होगा। 

सैमसन ने मैच के बाद कहा कि आईपीएल में हम उछाल भरी पिचों पर खेलने के आदी हो गए हैं। यह लंबा टूर्नामेंट है जिसमें उतार चढ़ाव चलता रहता है। विकेट से पहले तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी। उछाल अच्छा था। लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों ने वास्तव में काफी अच्छी गेंदबाजी की।

गौर हो कि 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान ने फाइनल में जगह बनाई थी और चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में राजस्थान का मैच अब गुजरात टाइटंस से होगा। अगर राजस्थान फाइनल मैच जीत जाती है तो यह टीम के सबसे पहले खिलाड़ी शेन वार्न को एक यादगार श्रद्धांजलि होगी।