Sports

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग पर उतरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ छक्के लगाते हुए 74 रन बना दिए। हार्ड हिटर के तौर पर उभर रहे संजू जब छोटे थे तो वह क्रिकेटर नहीं आईपीएस बनना चाहते थे। संजू को बचपन में फुटबॉल पसंद था। लेकिन उनकी ख्वाहिश थी कि वह आईपीएस बने। वक्त ने करवट बदली और संजू का क्रिकेट की ओर झुकाव हो गया।

Sanju Samson, राजस्थान रॉयल्स, Chennai super kings, संजू सैमसन, चेन्नई सुपर किंग्स, IPS, Rajasthan Royals, Sanju Samson Dream to become an IPS, Sanju Samson father left a police job, cricket news in hindi, sports news,

संजू अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहता था। उनके पिता सुदर्शन सैमसन दिल्ली पुलिस में नौकरी किया करते थे। उन्होंने संजू को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाई। जब उन्हेें लगा कि बेटा दिल्ली में क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ पाएगा तो वह उसे लेकर केरल चले गए। वहां, स्कूल-कॉलेज स्तर पर खेलते हुए संजू ने खूब नाम कमाया। 

Sanju Samson, राजस्थान रॉयल्स, Chennai super kings, संजू सैमसन, चेन्नई सुपर किंग्स, IPS, Rajasthan Royals, Sanju Samson Dream to become an IPS, Sanju Samson father left a police job, cricket news in hindi, sports news,

संजू 2014 आईपीएल के दौरान वह तब चर्चा में आए थेे जब राजस्थान की टीम ने उन्हें 4 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। संजू तब ऑक्शन में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने थे। इससे पहले 2013 में वह चैम्पियंस लीग टी-20 में नजर आए थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डैब्यू करते हुए बतौर कीपर सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और कैरोन पोलार्ड की कैच पकड़ी थी। वह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने 47 गेंदों पर 54 रन बनाए।

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर
टी-20 इंटरनेशनल : 4 मैच, 35 रन
फस्र्ट क्लास : 55 मैच, 3162 रन, 10 शतक, 12 अर्धशतक
लिस्ट ए : 90 मैच, 2324 रन, 1 शतक, 13 अर्धशतक
आईपीएल : 90 मैच, 2283 रन, 2 शतक, 11 अर्धशतक, सर्वोत्तम 102