Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के एलिमिनेटर जैसे बड़े मुकाबले में सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज के लिए। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। विराट के इस फैसले पर अब सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सचिन भी विराट के इस फैसले पर काफी आश्चर्यचकित रह गए।  

PunjabKesari

सचिन ने एक वीडियों में कहा कि एलिमिनेटर मुकाबले में विराट को ओपनिंग करते हुए मैं हैरान रह गया। यह एक अलग रणनीति थी जो काम नहीं कर सकी। विराट मैच के दौरान काफी सकारात्मक दिखाई दे रहे थे लेकिन जेसन होल्डर के सामने वह गेंद को सही से समझ नहीं पा रहे थे।

PunjabKesari

सचिन ने कहा कि विराट कोहली जेसन होल्डर की गेंदों का सामना ठीक से नहीं कर पा रहे थे। वह लगातार होल्डर की गेंदों पर पर बीट हो रहे थे। कोहली को तुरंत आउट करने के बाद होल्डर ने फॉर्म में चल रहे पडिक्कल को भी आउट कर दिया और मैच हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया।