Sports

नई दिल्ली : भारतीय महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के साथ सोशल मीडिया पर एक पुरानी यादगार तस्वीर शेयर की है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। उक्त फोटो में सचिन नन्हे अर्जुन की गोदी में बैठी हुए दिखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है- जब वे आपको बच्चे की तरह बैठने को कहता है... और आप ऐसा करते हैं!


सचिन की इस फोटो को पोस्ट करने के 17 मिनट बाद ही एक लाख से ज्यादा लाइक मिल गए थे। ज्यादातर फैंस ने सचिन की बेटे अर्जुन के साथ बॉन्डिग को खूब सराहा। 

बीते दिनों किया था बचपन को फोटो

अभी कुछ दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्तों के साथ बचपन की एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसे सचिन ने फ्रेंडशिप डे पर पोस्ट किया था। देखें-

 

जब बारिश का लिया आनंद
इसी फेहरिस्त में सचिन की अन्य वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें वह मुंबई के मानसून का मजा लेते हुए दिख रहे थे। उक्त वीडियो सचिन की बेटी सना तेंदुलकर ने बनाई थी। सचिन अपने घर के गार्डन में उक्त बारिश का मजा लेते हुए दिखे।

NO Such Result Found