Sports

सेंचुरियन : पिछले मैच में सात रन से दोहरे शतक से चूकने वाले फखर जमां के एक और शतक तथा कप्तान बाबर आजम की 94 रन की उम्दा पारी से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 7 विकेट पर 320 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने स्टार खिलाडिय़ों की गैर मौजूदगी के बावजूद अच्छा खेल दिखाया। दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम ने अच्छी फाइट दिखाई लेकिन पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवरों में 3-3 विकेट निकालकर टीम को जीत दिला दी। 

SA vs PAK 3rd ODI, South Africa, Struggling, Victory, Cricket news in hindi, sports news, फखर जमां, बाबर आजम, South Africa vs Pakistan 3rd ODI

इससे पहले पिछले मैच में 193 रन के निजी योग पर विवादास्पद तरीके से रन आउट होने वाले फखर जमां ने 104 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके शामिल हैं। उन्होंने इमाम उल हक (57) के साथ पहले विकेट के लिये 112 और बाबर आजम (82 गेंदों पर 94, सात चौके, तीन छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़कर पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई।

फखर जमां के आउट होने के बाद हालांकि पाकिस्तान का मध्यक्रम लडख़ड़ा गया। उसने बीच के ओवरों में 51 रन के अंदर पांच विकेट गंवाए जिससे उसके लिए 300 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था। कप्तान आजम ने एक छोर संभाले रखा लेकिन वह हसन अली थे जिन्होंने 11 गेंदों पर एक चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। अली ने अपने चारों छक्के 49वें ओवर में बायें हाथ के स्पिनर जेजे स्मट्स पर लगाए। आजम और अली ने सातवें विकेट के लिए 24 गेंदों पर 63 रन जोड़े।

SA vs PAK 3rd ODI, South Africa, Struggling, Victory, Cricket news in hindi, sports news, फखर जमां, बाबर आजम, South Africa vs Pakistan 3rd ODI

आजम ने अंतिम ओवर में एंडिल फेलुकवायो पर दो छक्के और एक चौका लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर शतक पूरा करने के प्रयास में वह प्वाइंट बाउंड्री पर कैच दे बैठे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कामचलाऊ ऑफ स्पिनर एडेन मार्कराम ने गेंदबाजी का आगाज किया और 10 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

SA vs PAK 3rd ODI, South Africa, Struggling, Victory, Cricket news in hindi, sports news, फखर जमां, बाबर आजम, South Africa vs Pakistan 3rd ODI

जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को जानेमान मिलान और एडन मार्करम ने अच्छी शुरूआत दी। मार्करम 18 रन पर आऊट हुए लेकिन मलान ने जे समट और कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। मलान ने 81 गेंदों में 70 रन नाए। केइल वेर्रइन ने 53 गेंदों में 62 तो एंडिल फुल्लवाक्यो ने 61 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम को राहत दी लेकिन पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों की असफलता के कारण वह टारगेट हासिल नहीं कर पाए।