स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टूर्नामेंट्स में दक्षिण अफ्रीका की बुरी किस्मत अभी भी जारी है। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम को 50 रनों से झेलनी पड़ी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) के शतक की बदौलत 362 रन बनाए थे। द. अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी को 3 तो कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को बावुमा और रासी वेन दूसें ने अर्धशतक लगाकर अच्छी शुरूआत दी लेकिन मध्यक्रम बिखर जाने के कारण पूरी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एक आकर्षण डेविड मिलर की पारी रही। उन्होंने 100 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। अब न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत से फाइनल में उनका सामना तय हो गया है।
न्यूजीलैंड : 362/6 (50)
बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए विल यंग (21) और रचिन रविंद्र ने 48 रन जोड़े। केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई। रचिन रविंद्र ने 101 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए (108) रनों की पारी खेली। इसके बाद केन विलियमसन ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना 15वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (102) रन बनाए। टॉम लेथम (4) रन बनाकर आउट हुए। 47वें ओवर में लुंगी एन्गिडी ने डैरिल मिचेल (49) को आउट किया। 50वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल (16) रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए (नाबाद 49) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी को 3 विकेट मिले। कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। वियान मुल्डर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
यह भी पढ़ें:- NZ vs SA : तेज रनिंग के लिए ग्लेन फिलिप्स ने लगाया अनोखा पैंतरा, वायरल हो रही यह फोटो
यह भी पढ़ें:- SA vs NZ : केन विलियमसन ने ठोकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकों की हैट्रिक
यह भी पढ़ें:- MR ICC : रचिन रवींद्र के नाम दर्ज हुए 5 शतक, सभी आईसीसी इवेंट्स में
दक्षिण अफ्रीका : 312-9 (50.0 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका को रियान रिकल्टन ने तेजतर्रार शुरूआत दी थी लेकिन 5वें ओवर में ही 17 रन पर उनका विकेट गिर गया। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वेन दूसें ने अफ्रीकी पारी को संभाला और 125 तक ले गए। बावुमा ने 71 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया। वहीं, 27वें ओवर में आऊट होने वाले रासी वेन दूसें ने 66 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। एडेन मारक्रम ने 29 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के 3 तो वियान मुल्डर के 8 रन पर आऊट होने से अफ्रीकी दर्शकों की मैच जीतने की उम्मीदें टूट गई। डेविड मिलर ने एक छोर संभाला और शानदार शतक बनाया लेकिन उनकी टीम 312 रनों तक ही पहुंच पाई। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत हासिल करने से चूक गई।
प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेरसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के