खेल डैस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक बार फिर से ग्लेन फिलिप्स अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने के लिए काम आए। चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही न्यूजीलैंड को ग्लेन फिलिप्स ने अंत के ओवरों में 27 गेंदों पर 49 रन बनाकर 362 तक पहुंचाया। मैच के दौरान एक और रोचक क्षण देखने को मिला जब आखिरी ओवर में ग्लेन फिलिप्स को रन के लिए अनोखा स्टांस आजमाते हुए देखा गया। ऐसा पहली बार नहीं है जब ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा स्टांस लिया हो। इससे पहले अक्तूबर 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में भी उन्होंने ऐसा किया था। उक्त मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 167 रन बनाने में सफल रही थी। एक छोर संभाले खड़े फिलिप्स ने 61 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक जड़ा था।
मैच के दौरान एक रोचक क्षण भी देखने को मिला जब ग्लेन फिलिप्स ने साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को येन्सन के एक ओवर में 18 रन खींच लिए। 46वें ओवर में मार्को गेंदबाजी करने आए थे। फिलिप्स ने उनकी लगातार चार गेंदों पर चौके लगाए। फिलिप्स ने पहला चौका ऑन साइड पर लगाया। इसके बाद फाइन लेग पर खूबसूरत शॉट लगाकर चौका बटोरा। इसके बाद डाऊन द ग्राऊंड शॉट लगाकर चौका बटोरा। फिर चौथी गेंद पर उन्होंने स्क्वेयर लेग पर जोरदार चौका लगा दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर
362/6 - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, लाहौर, 2025 एसएफ
351/8 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025 (हार)
347/4 - न्यूजीलैंड बनाम यूएसए, द ओवल, 2017
338/4 - पाकिस्तान बनाम भारत, द ओवल, 2017 फाइनल
331/7 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ, 2013
अगर आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स की बात करें तो सेमीफाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम पर है जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड का नाम है जिन्होंने 2015 वनडे विश्व कप में विंडीज के खिलाफ 6 विकेट खोकर 393 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिर न्यूजीलैंड (362/6 बनाम साऊथ अफ्रीका) का नाम आ गया है।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने ठोस शुरूआत की। ओपनर विल यंग 23 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतक लगाए। रचिन ने जहां 101 गेंदों पर 108 रन बनाए तो विलियमसन ने 94 गेंदों पर 102 रन बनाए। यह रचिन का आईसीसी टूर्नामेंट्स में 5वां शतक है तो वहीं केन विलियमसन का चौथा शतक। इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रन बनाए और स्कोर 362 तक पहुंचा दिया।