Sports

खेल डैस्क : अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ा योगदान रयान रिकेल्टन का रहा जिन्होंने 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रन बनाए। इससे पहले आयरलैंड की टीम ने कर्टिस कैम्फर के 49 रनों की बदौलत 171 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी अफ्रीकी टीम की ओर से पहले विकेट के लिए रिकेल्टन और रीजा ने 13 ओवर में 136 रन बनाए। इसके बाद रीजा ने 51, ब्रीट्जके ने 19 तो मार्कराम ने 17 रन बनाए और 18वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।

 

आयरलैंड : 171-8 (20 ओवर)
आयरलैंड की शुरूआत खराब रही। कप्तान पॉल स्टर्लिंग 2 ही रन बनाकर आऊट हो गए। रोस एडेयर 18 और हैरी टेक्टर 16 रन बनाकर आऊट हो गए। मध्यक्रम में कर्टिस कैम्फर और नील रॉक ने पारी को संभाला। कैम्फर ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए जबकि नील ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इसके अलावा डाकरेल ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। आयरलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज स्कोर नहीं बना पाए जिससे टीम 8 विकेट पर 171 रन बना पाए। अफ्रीका के पैट्रिक ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए।

 

दक्षिण अफ्रीका : 174-2 (17.4 ओवर)
अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही। रयान ने शुरूआत से ही आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनका रीजा ने बाखूबी साथ भी दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रीजा के रूप में अफ्रीका ने पहला विकेट गंवाया। उन्होंने 33 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। वहीं, रयान ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। मैथ्यूज ने 19 तो कप्तान ऐडन मार्कराम ने 17 रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड :
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, नील रॉक (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रेस, क्रेग यंग, ​​बेंजामिन व्हाइट
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, पैट्रिक क्रूगर, ब्योर्न फोर्टुइन, नकाबा पीटर, लिजाड विलियम्स, ओटनील बार्टमैन