Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच पार्ली स्थित बोलैंड पार्क में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (85) और केएल राहुल (55) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 288 रन का लक्ष्य दिया है। द. अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं तबरेज शम्सी ने 2 जबकि अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने आई द. अफ्रीका की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 132 रन की साझेदारी निभाई। डिकॉक 78 और मलान की 91 रन की पारी के बदौलत द. अफ्रीका ने दूसरे मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ द. अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली है।

भारत की हार के 5 प्रमुख कारण

  • कोहली का 0 पर विकेट गिरा : वनडे स्पैशलिस्ट का जल्द विकेट गिरने से टीम इंडिया दबाव में आ गई।
  • धवन का रन न बनाना : धवन नेपहले वनडे में तेजतर्रार अर्धशतक लगाया था लेकिन दूसरे वनडे में 38 गेंदों में 29 ही रन बना पाए। केएल राहुल ने भी 79 गेंदों में 55 रन बनाए।
  • भुवनेश्वर-अश्विन का महंगा साबित होना : भुवनेश्वर ने 9 की स्ट्राइक रेट से रन दिए जबकि अश्विन ने 10 ओवर में 68 रन लुटा दिए।
  • दक्षिण अफ्रीका के मजबूत ओपनर्स : जानेमन मलान और डिकॉक ने ओपिनंग करते पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े। इससे दक्षिण अफ्रीका दबाव से बाहर आ गया।
  • मध्यक्रम नहीं टूटा : दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम में बावुमा, मार्करम और दुसें ने उपयोगी पारियां खेलीं। टीम इंडिया के गेंदबाज मध्यक्रम को नहीं तोड़ पाए।

दूसरी इनिंग (द. अफ्रीका)

  • द.अफ्रीका के कप्तान और पिछले मैच के शतकवीर टेम्बा बावुमा को चहल ने आउट कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए।
  • शानदार बल्लेबाजी कर रहे जानेमन मलान को 91 रन पर बुमराह ने बोल्ड करके शतक बनाने से रोक दिया। मलान ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का लगाया।
  • डिकॉक ने तेजतर्रार शॉट लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 18 ओवरों में 56 गेंदों पर 72 रन बना लिए थे। लेकिन 22वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने आखिरकार डिकॉक (78) की विकेट चटका ली।
  • द. अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ चतुराई से बिना विकेट गंवाए रन बनाए। 

पहली इनिंग (भारत) 

  • वेंकटेश अय्यर 33 गेंदों पर 22 रन की पारी खेलकर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान फेहलुकवायो गेंदबाजी कर रहे थे। 
  • श्रेयस अय्यर 11 रन की छोटी पारी खेलकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वह शम्सी की 37वें ओवर की पांचवीें गेंद पढ़ने में नाकाम रहे और एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन की और चल दिए। 
  • पंत 71 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेलकर आउट हुए। पंत शम्सी की 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कराम को कैच दे बैठे और अपना विकेट गंवा बैठे। 
  • केएल राहुल अर्धशतकीय पारी (55) खेलकर आउट हुए। वह मगला की 32वें ओवर की पहली गेंद पर वैन डेर डूसन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। 
  • पंत ने आकर्षक शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल भी सधी हुई पारी खेलते नजर आए और 72 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 
  • भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो शून्य पर पवेलियन लौटे। वह महाराज की 13वें ओवर की चौथी गेंद पर बावुमा के हाथों कैच आउट हुए। 
  • शिखर धवन 29 रन बनाकर 11.4 ओवर में मार्कराम की गेंद पर मगला के हाथों कैच आउट हुए। 

पिच रिपोर्ट 

बोलैंड पार्क की सतह बल्लेबाजी के अनुकूल है और उम्मीद है कि यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को बढ़ावा मिलेगा। स्विंग गेंदबाजों को बाद के हाफ में सतह से कुछ मदद मिलेगी जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर अच्छी भूमिका निभाएंगे। 

प्लेइंग इलेवन 

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला, तबरेज़ शम्सी

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल