Sports

मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि फाफ डुप्लेसिस की गेंदबाजों पर हावी होने की काबिलियत से उनके लिए दूसरे छोर पर काम आसान हो जाता है। गायकवाड़ के 64 रन तथा डुप्लेसिस की 95 रन की शानदार पारी के अलावा दीपक चाहर के 29 रन पर चार विकेट के दम पर सीएसके ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 18 रन से जीत दर्ज की। 

गायकवाड़ ने आईपीएल वेबसाइट पर जारी किए गए वीडियो में अपने सा​थी लुंगी एनगिडी से कहा, 'फाफ के साथ काम आसान हो गया। उनके पास अपना अलग तरह का कौशल है और इसलिए वह गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं जिससे मेरा काम थोड़ा आसान हो गया।' डुप्लेसिस और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़कर सीएसके को शानदार शुरुआत दिलाई थी। 

गायकवाड़ ने कहा, 'केकेआर के खिलाफ मेरे लिए कुछ समय क्रीज पर बिताना जरूरी था। हम छोटे मैदान पर खेल रहे थे और हमारे लिए क्रीज पर टिके रहना आवश्यक था।' उन्होंने कहा, 'एक ओवर में मैंने मौका बनाया तो दूसरे ओवर में फाफ ने ऐसा किया। यह एक दूसरे को अच्छी तरह से समझने से जुड़ा है।'