Sports

खेल डैस्क : डरबन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने शानदार कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया। टी20 टीम में अपनी जगह को लेकर हमेशा निंदा का शिकार हुए बावुमा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) का कैच पकड़ा जोकि दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद खतरनाक साबित होता दिख रहा था।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। ट्रेविस हेड ने 6 तो मैथ्यू शॉर्ट ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए थे। लेकिन कप्तान मिचेल मार्श ने आते ही बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए। क्रीज पर जब टिम डेविड आए तो वह उनसे भी दो कदम आगे निकल गए। डेविड ने अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हुए 28 गेंदों पर सात चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। उन्हें शम्सी की गेंद पर बावुमा ने पकड़ा। पहले देखें बावुमा की कैच-


ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए मिचेल मार्श के 92, टिम डेविड के 64 रनों की बदौलत 226 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम पर सबकी नजरें थीं। खास नजरें टेम्बा बावुमा पर थी लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप हो गए। उन्हें दूसरी ही गेंद पर स्टोइनिस ने बोल्ड कर दिया। 

 

मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 111 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 226 रन बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 15.3 ओवर में 115 रन पर आउट कर दिया। नए कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 92 रन बनाए जिसमें उन्होंने अर्धशतक सिर्फ 22 गेंद में पूरा किया। टिम डेविड ने 28 गेंद में 64 रन की पारी खेली। लेग स्पिनर तनवीर संघा ने 31 रन देकर चार विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 69 रन था और उसने पांच विकेट नौ रन के भीतर गंवा दिए। दूसरा टी20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग -11

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी