Sports

खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजी चहल के लिए यह सीजन न भूलने योग्य बन गया है। इसी सीजन में युजी चहल आईपीएल इतिहास में 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज बने थे लेकिन इस सीजन में वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्हें हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर के स्पैल में 34 रन पड़े। लेकिन इसी दौरान वह आईपीएल इतिहास सबसे ज्यादा 224 छक्के खाने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने इस रिकार्ड में पीयूष चावला (222) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा (206) और रविचंद्रन अश्विन (203) का भी नाम है।


एक आईपीएल संस्करण में सर्वाधिक छक्के
31 - मोहम्मद सिराज, 2022
30 - युजवेंद्र चहल, 2024
30 - वानिंदु हसरंगा, 2022 
29 - ड्वेन ब्रावो, 2018
28 - युजवेंद्र चहल, 2015
आंकड़े साफ हैं कि अगर राजस्थान फाइनल में पहुंचता है तो युजी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। अभी वह इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थन पर हैं।


आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
205 : युजी चहल
192 : पीयूष चावला
183 : डीजे ब्रावो
181 : भुवनेश्वर कुमार
180 : आर अश्विन


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद :
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल