Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान राॅयल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 33वां मैच दुबई इंटरनेश क्रिकेट स्टेडिटम में खेला जाएगा। आरसीबी जहां इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीमों में से एक दिखाई दे रही है। वहीं राजस्थान को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब संघर्ष करना होगा। 

हेड टू हेड 

राजस्थान और बैंगलोर के बीच 21 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से राजस्थान ने 10 और आरसीबी ने 2 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए हैं।

 

पिछला आईपीएल मैच 

राजस्थान को आरसीबी के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर 158 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया था। तीन अक्तूबर को अबू धाबी में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने फार्म में वापसी करते हुए 72 रन की पारी खेली थी जबकि चहल ने तीन विकेट लिए थे।

प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति 

आरसीबी 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंकत लेकर तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान की बात करें तो वह 8 मैचों में से मात्र 3 ही जीत सकी और इस समय 7वें नम्बर पर है। 

पिछले पांच मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

आरसीबी - बैंगलोर ने पिछले पांच मैचों में 3 में जीत हासिल की है जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

राॅयल्स - वहीं राजस्थान को पिछले 5 मैचों में मात्र एक में ही जीत मिली है। 

दोनों टीमें में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 

सबसे ज्यादा रन 

1. विराट कोहली (आरसीबी) - 304

2. देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) - 261

3. एबी डिविलियर्स (आरसीबी) - 230

4. संजू सैमसन (राजस्थान) - 227

5. राहुल तेवतिया (राजस्थान) - 203 

सबसे ज्यादा विकेट्स 

1. जोफ्रा आर्चर (राजस्थान) - 12

2. युजवेंद्र चहल (आरसीबी) - 11

3. इसुरु उदाना (आरसीबी) - 7