Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत ने शनिवार को दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड से मिले 109 रनों के जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत 20.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। रोहित ने 50 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 7 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। जीत के बाद बयान देते हुए रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी खुलकर बात की, साथ ही अपनी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गेंदबाजों पर हावी होने का काम शुरू कर दिया है।

रोहित ने कहा, ''पिछले पांच मैचों में मैंने गेंदबाज़ों पर हावी होने का प्रयास किया है। मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि बड़ा स्कोर आया नहीं है लेकिन मैं अपनी बल्लेबाज़ी से प्रसन्न हूं।'' साथ ही गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा, ''इन पिछले मैचों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विशेषकर भारत में इस प्रकार की गेंदबाजी करना आसान नहीं है। इन खिलाड़ियों के पास कौशल है और वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्हें सफलता मिलते देखना बहुत अच्छा लगता है।''

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, ''जब हमने कल ट्रेनिंग की तब गेंद हरकत कर रही थी। हम जानते थे कि अगर उनके पास 250 का स्कोर होता तो हमें चुनौती होती। पहले मैच में हमने पहले बल्लेबाज़ी की और आज लक्ष्य का पीछा किया। मुझे नहीं पता कि हम इंदौर में क्या करेंगे। इन पांच मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम में उत्साह की लहर है और एक अच्छा माहौल है। (15 पर पांच के स्कोर पर) शमी और सिराज और गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन मुझे उन्हें बताना पड़ा कि एक टेस्ट सीरीज़ आ रही है और अन्य गेंदबाज़ भी है।''