नई दिल्ली: टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) को अपनी अपना लकी चार्म मानते हैं। रोहित शर्मा खुद ही इस बात को स्वीकार करते हैं कि मैदान पर उनका अच्छा प्रदर्शन सिर्फ रितिका के बदौलत है।
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह
एक बेवसाइट के अनुसार जब रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि वह और रितिका बहुत ही अच्छी टीम हैं। हिटमैन ने कहा कि हां, यह काफी मजाकिया है। मैंने भी लोगों को ऐसा कहते सुना है। रितिका और मैं निश्चित रूप से एक अच्छी टीम हैं। वह एक बहुत ही अच्छी पत्नी, दोस्त, मैनेजर और सब कुछ हैं और इन्हीं सब कारणों की वजह से मैं स्वतंत्र रूप से फील्ड पर अच्छा प्रदर्शन कर पाता हूं और खुद को एक्सप्रेस कर पाता हूं। जिसके बाद मजाकिया अंदाज में यह कहा जाने लगा था कि रितिका टीम इंडिया की ही सदस्य हैं और 17वीं खिलाड़ी हैं।
रोहित शर्मा का लकी चार्म
बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत और श्रीलंका (Ind vs Sl) के बीच हुए वनडे मैचों की सीरीज के दौरान मोहाली मैच में 153 गेंदों में 208 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में भी रितिका स्टेडियम में मौजूद थीं और वह रोहित को चीयर करते भी नजर आ रही थीं।